Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 8, 2026

ग़ाज़ियाबाद नमो भारत स्टेशन पर मिलेगी रूफटॉप रेस्टोरेंट, फूड आउटलेट्स, हाइपर मार्केट, शोरूम और कैफे जैसी सुविधाएं, एनसीआरटीसी ने जारी की निविदा



नित्य संदेश ब्यूरो

गाजियाबाद। नमो भारत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और यात्रा को और अधिक आरामदायक तथा सुविधाजनक बनाने के लिए एनसीआरटीसी निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के गाज़ियाबाद नमो भारत स्टेशन पर कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए प्रॉपर्टी डेवलपमेंट एरिया की लाइसेंसिंग के लिए निविदा आमंत्रित की हैं। इस निविदा के अंतर्गत स्टेशन के प्रॉपर्टी डेवलपमेंट (पीडी) क्षेत्र में रूफटॉप रेस्टोरेंट, फूड आउटलेट्स, कैफे तथा अन्य कमर्शियल निर्माण जैसी विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएँगी। 


गाज़ियाबाद स्टेशन के प्रॉपर्टी डेवलपमेंट क्षेत्र का व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए एनसीआरटीसी ने टेंडर प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए हैं। यहाँ करीब 18,778 वर्गमीटर के क्षेत्र को लाइसेंस के तहत एक निश्चित किराये पर दिया जाएगा। इससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को स्टेशन परिसर के भीतर शॉपिंग, डाइनिंग और कई आधुनिक सुविधाएं एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकेंगी। 

इस निविदा के माध्यम से एनसीआरटीसी का लक्ष्य स्टेशन परिसरों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ नॉन-फेयर रेवेन्यू को भी बढ़ावा देना है। इन कमर्शियल स्पेस के लिए लाइसेंस अवधि 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक ई-टेंडर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 है। इसके स्कोप, पात्रता और आवेदन जमा करने की समय-सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी एनसीआरटीसी की वेबसाइट (www.ncrtc.in) पर उपलब्ध है।

निविदा के अंतर्गत ये कमर्शियल स्पेस स्टेशन के विभिन्न प्रमुख हिस्सों में उपलब्ध होंगे, जिनमें ग्राउंड फ्लोर, अपर एवं लोअर फ्लोर पर उपलब्ध पीडी क्षेत्र तथा कोर-ए फ्लोर (अपर पीडी लेवल, लोअर पीडी लेवल और कॉनकोर्स टैरेस) शामिल हैं। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर 4,229 वर्गमीटर का पीडी क्षेत्र, अपर लेवल 1 एवं 2 पर 11,914 वर्गमीटर का पीडी क्षेत्र, तथा कोर-ए फ्लोर्स पर 2,435 वर्गमीटर के पीडी क्षेत्र शामिल हैं।

स्थानीय विक्रेताओं, रिटेलरों और सेवा प्रदाताओं की सहभागिता को प्रोत्साहित कर, एनसीआरटीसी का उद्देश्य स्टेशन परिसरों को लोगों के अनुकूल, जीवंत और आधुनिक व्यावसायिक केंद्रों के रूप में विकसित करना है। इस पहल से न सिर्फ़ यात्रियों और आम लोगों की सुविधाओं में वृद्धि होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा और गैर किराया संसाधनों के माध्यम से राजस्व में भी वृद्धि की जा सकेगी। 

यात्रियों और स्थानीय निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन स्थानों का उपयोग दुकानों, कियोस्क और सेवा प्रतिष्ठानों के रूप में किया जा सकता है। इनमें रूफटॉप रेस्टोरेंट, फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट्स, कैफे, फूड आउटलेट्स, होटल, शोरूम, बैंक्वेट हॉल, फार्मेसी, मेडिकल एवं वेलनेस सुविधाएं, क्षेत्रीय उत्पादों की दुकानें जैसी सुविधाएं विकसित की जा सकती है। इन सुविधाओं के माध्यम से लोगों को डाइनिंग, खरीदारी, स्वास्थ्य सेवाओं और स्टे जैसी विभिन्न सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी, जिससे उनका समय बचेगा, सुविधा बढ़ेगी और यात्रा का अनुभव अधिक आरामदायक, सुरक्षित एवं सुखद बनेगा।

गाज़ियाबाद नमो भारत स्टेशन शहर के सघन आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है तथा इसके समीप गाज़ियाबाद का प्रमुख बस टर्मिनल भी मौजूद है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। यह इसकी व्यावसायिक संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देता है। इसके अतिरिक्त स्टेशन के आसपास पटेल नगर, राज नगर, आर्य नगर, कवि नगर सहित कई विकसित एवं पॉश आवासीय क्षेत्रों के साथ-साथ कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान और प्रमुख बाजार क्षेत्र स्थित हैं, जो इस स्टेशन को केवल एक ट्रांजिट हब ही नहीं बल्कि एक उभरता हुए लाइफस्टाइल एवं कमर्शियल हब बना देते हैं। यह स्टेशन दिल्ली मेट्रो और परिवहन के अन्य साधनों से कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है। मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, यात्रियों की बढ़ती संख्या तथा बेहतर आर्थिक संभावनाओं के कारण यह स्टेशन व्यापक और दीर्घकालिक व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here