Breaking

Your Ads Here

Monday, January 5, 2026

स्वैच्छिक रक्तदान पर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने की अनूठी पहल




नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शास्त्री नगर सेक्टर-3 स्थित जीवांश ब्लड बैंक द्वारा जनहित में एक सराहनीय पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत जो भी व्यक्ति स्वैच्छिक रक्तदान करेगा, उसे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर एक यूनिट रक्त पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। 


ब्लड बैंक प्रशासन का कहना है कि रक्त की निरंतर बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए आम नागरिकों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। रक्तदान न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि यह एक स्वस्थ और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सशक्त माध्यम भी है।


विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित रक्तदान से दाता के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि शरीर में नई रक्त कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा मिलता है। इसके बावजूद समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियाँ अभी भी प्रचलित हैं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है।जीवनश ब्लड बैंक ने नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक रक्त उपलब्ध कराने में सहयोग करें।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here