Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 11, 2026

प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती की बेरहमी से हत्या

नित्य संदेश ब्यूरो 
एटा। गांव गड़िया सुहागपुर में प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में पारिवारिक असहमति और सामाजिक दबाव को हत्या की अहम वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले को ऑनर किलिंग के एंगल से जांच रही है। 

जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गड़िया सुहागपुर में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के युवक दीपक और युवती शिवानी के शव घर की छत पर पड़े मिले। एक साथ युवक और युवती की हत्या से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जांच में सामने आया है कि दीपक और शिवानी ने बीती 11 दिसंबर को प्रयागराज स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। दोनों एक ही गांव के निवासी थे और यह शादी दोनों परिवारों को मंजूर नहीं थी। शादी के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच लगातार तनाव बना हुआ था।

बताया जा रहा है कि शिवानी पारिवारिक दबाव के चलते कुछ समय से अपनी बहन के घर रह रही थी और करीब तीन दिन पहले ही गांव लौटी थी। इसी दौरान दीपक उससे मिलने पहुंचा, तभी दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज क्षेत्राधिकारी नितीश गर्ग और जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं फॉरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी श्याम नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और जानकारी लेने के बाद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच के दायरे में है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here