Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 13, 2026

नौचंदी थाना क्षेत्र में एक और स्पा सेंटर पर छापा, कई युवक युवतियां हिरासत में


तरुण आहुजा 
नित्य संदेश, मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक और स्पा सेंटर पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से कई  युवक युवतियां को हिरासत में लिया है, जबकि कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद होने की सूचना है।

पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित स्पा सेंटरों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर नौचंदी थाना पुलिस ने देर शाम टीम गठित कर संबंधित स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के समय स्पा सेंटर के अंदर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में स्पा सेंटर के संचालन से जुड़े दस्तावेज अधूरे पाए गए हैं। साथ ही नियमों के उल्लंघन और अनैतिक गतिविधियों की आशंका के चलते सभी बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटरों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में यह नौचंदी थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर पर की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here