Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 13, 2026

रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 2026 एडिशन बाजार में


नित्य संदेश ब्यूरो 
नोएडा। मिड-साईज़ मोटरसाईकल (250सीसी से 750सीसी) मार्केट में ग्लोबल लीडर, रॉयल एनफील्ड का बॉबर इंस्पायर्ड, फ्री-स्पिरेटेड गोअन क्लासिक 350 2026 एडिशन बाजार में आ गया है। गैरपरंपरागत और आजाद जीवनशैली की मालिक यह बॉबर-इंस्पायर्ड मोटरसाईकल राईडर्स पर केंद्रित कई शानदार फीचर्स के साथ आ रही है, जो राईड के अनुभव को और अधिक बेहतर बना देंगे।

गोअन क्लासिक 350 में एक नया असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच दिया गया है, जो डाउनशिफ्ट के दौरान बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है। गियर में परिवर्तन बहुत स्मूथ होता है और क्लच एक्शन लाईट होता है। मोटरसाईकल में मौजूदा यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट को अपग्रेड किया गया है,ताकि ज्यादा तेज चार्जिंग प्राप्त हो सके और राईडर्स मोटरसाईकल चलाते हुए भी आवश्यक डिवाईसेज़ से कनेक्टेड रह सकें।

गोअन क्लासिक में 349सीसी का एयर-ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो सुगम और रिफाईंड पॉवर प्रदान करता है। यह 6100 आरपीएम पर 20.2बीएचपी पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 27एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को स्मूथ और स्थिर परफॉर्मेंस के लिए ट्यून किया गया है, जो बॉबर राईडर के आरामदायक स्वभाव के अनुरूप है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है, जो बहुत आसानी से गियर शिफ्ट करता है और शहर का ट्रैफिक हो या खुला हाईवे, हर जगह आरामदायक क्रूज़िंग प्रदान करता है।

गोअन क्लासिक 350 में जहाँ एक सिंगल-सीट बॉबर सिल्हुएट, पूरे दिन आराम के लिए एक फ्लोटिंग राईडर सीट, व्हाईटवॉल एज-टाईम एलुमीनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, विशिष्ट चॉपर फेंडर, स्लैश कट इग्ज़ॉस्ट और मिड-एप हैंडलबार इसकी मूल प्रकृति को प्रदर्शित करते हैं, वहीं बोल्ड कस्टम कल्चर और सेल्फ-एक्सप्रेशन के साथ इनको आधुनिक राईडर्स के अनुरूप आधुनिक टच देकर रिफाईन किया गया है।

नए राईडर-केंद्रित अपडेट्स के साथ गोअन क्लासिक 350 भारत में रॉयल एनफील्ड के सभी अधिकृत स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। शैक ब्लैक और पर्पल हेज़ मॉडल में यह 2,19,787 रुपये (एक्स-शोरूम) तथा ट्रिप टील ग्रीन और रेव रेड कलरवेज़ में 2,22,593 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here