रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। कहते हैं जब किस्मत मेहरबान होती है तो आदमी आसमान में उड़ने लगता है, लेकिन कुछ नजारे इससे अलग हटकर होते हैं जो अपने मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल कर लेते हैं, जो बहुत लोगों का सपना होता है, ऐसे में लोगों पर किस्मत मेहरबान तो होती है उनकी मेहनत उनकी कामयाबी का हिस्सा बनता है इनमें से एक हैं जिनकी मैं बात कर रहा हूं। 30 वर्षों से समाज सेवा कर रहे कैलाश गौतम, जो अपनी मेहनत के बल पर राजनीति व्यापार और सामाजिक कार्यों सबसे अलग पहचान बनाए हुए हैं।
राजनीति क्षेत्र में उभरता सितारा आज हमारी प्रतिभा कॉलम में वरिष्ठ पत्रकार रवि गौतम से कैलाश बंसल गौतम बहसूमा नोएडा की विशेष बातचीत में खुलकर जवाब देते हुए कहा कि मेरी जिंदगी का मकसद गरीब बेसहारा मजदूर किसान की सेवा कर समाज को मजबूत करना है मृदुभाषी युवा कैलाश गौतम का कहना है कि जनता की उम्मीद से ऊपर उठकर सेवा कार्य करूंगा यदि मुझे एक मौका क्षेत्र की सेवा करने का मिला तो देश प्रदेश में भाईचारा कायम कर पैगाम दूंगा और क्षेत्र का विकास करने में आगे रहूंगा अपने माता-पिता को आदर्श मानते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज सेवा के साथ-साथ कांग्रेस राजनीतिक क्षेत्र हस्तिनापुर विधानसभा में कार्य कर रहा हूं क्योंकि सर्व समाज का क्षेत्र में प्यार मिल रहा है इसलिए मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी इसलिए में सक्रिय रूप से कार्य कर आगे बढ़ रहा हूं गरीब मजदूर बेसहारा की मदद करना मेरी जिंदगी में मक्सद बन गया है क्षेत्र की राजनीति कर ऊपर उठकर देश प्रदेश राजनीति करने के लिए दिन रात प्रयास कर रहा हूं

No comments:
Post a Comment