नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पंडित प्यारेलाल शर्मा की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित प्यारेलाल शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पंडित प्यारेलाल शर्मा स्मारक में एक हवन का आयोजन किया गया। पंडित प्यारेलाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात पंडित प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल में पंडित प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल एवं पंडित प्यारेलाल शर्मा महिला अस्पताल में संस्था के ट्रस्टि राम गोपाल गर्ग अध्यक्ष, महेश चंद्र गुप्ता, दिनेश जैन माहामंत्री, राजीव गर्ग, राष्ट्रपति पदक अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, दीपेंद्र जैन ने संयुक्त रूप से डॉक्टर, नर्सों, वार्ड बाॅयज, लैब टेक्नीशियन समेत 27 अन्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया। प्यारेलाल शर्मा अस्पताल मेरठ शहर के बीचो-बीच बना है, यह सरकारी अस्पताल जिसकी नींव रखी गई थी सन 1909 में, इस अस्पताल को पहले लुडोविक पोर्टर अस्पताल के रूप में जाना जाता था, प्यारेलाल शर्मा जिसके नाम पर इस अस्पताल और अन्य कहीं स्थान के नाम जैसे पीएल शर्मा रोड, पीएल शर्मा स्मारक इत्यादि रख रखे गए थे। 1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह में वह मेरठ में गिरफ्तार हुए, पर जेल के अंदर ही गंभीर रूप से बीमार पड़ जाने के कारण रिहा कर दिया गया और 11 जनवरी 1941 को दिल्ली के एक अस्पताल में उनका देहांत हो गया।
डॉ. मीनाक्षी प्रमुख अधीक्षक, डॉक्टर सुदेश कुमारी प्रमुख अधीक्षक, डॉ बी पी कौशिक, डॉक्टर योगिता करनवाल, डॉक्टर शशी बाला वर्मा, डॉक्टर संगीता कुमारी, डॉक्टर राजीव गुप्ता, डॉक्टर हर्षल सिंह परिहार, डॉक्टर फूल सिंह, डॉ अनुराग तोमर, डॉक्टर प्रवीण बंसल पूर्व निदेशक स्वास्थ्य विभाग लखनऊ को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के वंशज उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment