Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 4, 2026

महिला काव्य मंच मेरठ की मासिक गोष्ठी हुई संपन्न

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। महिला काव्य मंच (मन से मंच तक) मेरठ इकाई की जनवरी माह की मासिक गोष्ठी शास्त्री नगर कुटी चौराहा स्थित महाराजा हरिश्चंद्र भवन में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता सरोज दुबे की रही।


मुख्य अतिथि अध्यक्षा महिला मंडल मेरठ मधु रस्तोगी रही। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री कोमल रस्तोगी तथा राष्ट्रीय लोकदल जिला उपाध्यक्ष छाया रस्तोगी रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। ऋचा सिंह द्वारा सरस्वती वंदना की गई। मंच संचालन नन्दिनी रस्तोगी द्वारा किया गया। मार्गदर्शिका रेखा गिरीश, ऋचा सिंह 'प्रकाश', महिला काव्य मंच पश्चिम उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष सुषमा सवेरा, गीतकार रामचन्द्र वैश्य, डा. चुन्नी रस्तौगी, प्रदीप अग्रवाल, कविता मधुर, दया रानी वैश्य, पूजा चौधरी, राजरानी, शिवानी रस्तौगी, ओमपाल भारती, अनिल भारद्वाज आदि ने कविता पढ़ी। कार्यक्रम आयोजिका नन्दिनी रस्तोगी रहीं। अंत में अध्यक्षा सरोज दुबे ने सभी अतिथियों और कार्यक्रम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here