-आबूलेन की घटना का वीडियो हुआ वायरल, अलीगढ़ एसएसपी ने
लिया संज्ञान
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महिला दरोगा ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए कार
में बैठे कपल से गाली-गलौज और मारपीट की। धमकी देते हुए कहा, “पुलिस की वर्दी पहनके
खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी।”
मामले का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी अलीगढ़ ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय
जांच के भी आदेश दिए हैं।
मामला मेरठ के आबूलेन मार्केट में रविवार शाम 7 बजे का
है, लेकिन वीडियो सोमवार शाम सामने आया। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जांच की तो
पता चला कि दरोगा रचना राठी अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात है। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़
एसएसपी को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस जांच में सामने
आया है कि दरोगा सरकारी काम का बहाना बनाकर मुजफ्फरनगर गई थी, लेकिन दोस्तों के साथ
मेरठ के आबूलेन मार्केट में शॉपिंग करने पहुंच गई। मार्केट में उसकी कार जाम में फंस
गई थी। गाड़ी के सामने एक अन्य कार खड़ी थी। यह देखकर महिला भड़क गई। उसने पहले कार
में बैठे-बैठे गालियां दीं, फिर उतरकर कार सवार कपल के साथ अभद्रता और मारपीट की। इस दौरान कार सवार युवक ने भी
उतरकर महिला दरोगा का विरोध किया, मगर महिला दरोगा फिर उसे धमकाने लगीं। जिस
आई-20 कार में महिला दरोगा सवार थी, उस पर 14 चालान हैं, जिनकी कुल राशि 43,782 रुपए
है।
राहगीरों के साथ भी की बदसलूकी
महिला दरोगा ने युवक से कहा, "गाड़ी नहीं हटाई तो
बेल्ट से पीटूंगी। मुंह में यूरिन कर दूंगी।" जब युवक के साथ बैठी महिला ने रोकने
की कोशिश की, तो दरोगा ने उसके साथ भी अभद्रता की। गालियां भी दीं। इसके बाद दरोगा
ने कार सवार व्यक्ति के साथ मारपीट की और विरोध करने पर बेल्ट से पीटने तथा जेल भेजने
की धमकी दी। सड़क पर हंगामा होता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ राहगीरों ने दरोगा
को समझाने का प्रयास किया, तो उनके साथ भी दरोगा ने बदसलूकी की।
2023 बैच की एसआई हैं रचना राठी
रचना राठी (28) मूल रूप से बागपत की रहने वाली है। 2023 बैच
की एसआई हैं। पहली पोस्टिंग अलीगढ़ है। लगभग 2 महीने से महुआखेड़ा थाने में तैनात हैं।
इससे पहले महिला थाने में थीं।

No comments:
Post a Comment