नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ० वी०के० सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। व्यापार बन्धु बैठक का संयोजन जितेन्द्र कुमार रमन, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, मेरठ द्वारा कराया गया।
बैठक में व्यापार बन्धु से सम्बन्धित कुल 34 समस्याएं शामिल थी। लगभग 11 समस्याओं का निस्तारण व्यापारी हित में कराया गया तथा लम्बित समस्याओं के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिकारियों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान / निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर), ए०ई०, नगर निगम मेरठ, सी०ओ० कैण्ट, मेरठ, टी०आई०-कार्यालय एस०पी० ट्रैफिक, मेरठ, एडीओ (पी)-डीपीआरओ, मेरठ, ए०ई०-एम०डी०ए० मेरठ, ई०ई०-आवास विकास परिषद, मेरठ, विभिन्न व्यापार बन्धु एवं व्यापार मण्डल के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment