Tuesday, December 30, 2025

जीटीबी, ऋषभ और आईटीआई ने जीते उद्घाटन मैच

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। 14वें ऑल इंडिया हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन तीन मैच खेले गए। इसमें जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी इलेवन और आईटीआई किंग ने मैच जीते।


टूर्नामेंट की शुरुआत आईटीआई साकेत में मुख्य अतिथि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके की। पहले मैच में आईटीआई जूनियर ब्लू ने 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी की टीम ने 17.1 ओवर में 102 रन बनाए और 7 विकेट से जीत प्राप्त की। दूसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान में 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर इलेवन की टीम 19 ओवर में 130 रन ही बना सकी। तीसरे मैच में आईटीआई किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट ने नुकसान पर 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना पाई।


इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष विवेक कोहली, व्यापारी नेता रजनीश कौशल, आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, कुलदीप सिंह आदि ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बुधवार को जीटीबी और आईटीआई साकेत दोनों जगह मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment