Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

किसान दिवस के रूप में मनाई गई चौधरी चरण सिंह की जयंती



अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। मंगलवार को गांव मौडखुर्द में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया। गांव में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। 


किसान मोर्चा मंगल महामंत्री लकी चौधरी व ग्राम प्रधान मौडखुर्द इंतजार देशवाल ने ग्रामवासियों सहित चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वही किसान मोर्चा मंडल महामंत्री लकी चौधरी व ग्राम प्रधान इंतजार देशवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक ऐसे नेता थे जो कि किसानों की आवाज बुलंदी तक पहुंचाया करते थे। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद आजाद भारत में लगातार विकास और बदलाव ने गति पकड़ ली। बदलाव के उस काल में तमाम विषमताएं भी समाज को घेर रही थी।ऐसे में पश्चिमी यूपी की माटी से निकला एक सामान्य नेता देश में पीएम की कुर्सी तक पहुंचा बेशक प्रधानमंत्री पद पर उनका सफर लंबा नहीं था लेकिन उनके फैसलों में हमेशा किसानों और शोषितों के हित की बात थी आज पूरा देश किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 123 भी जयंती किसान दिवस के रूप मना रहा है देश के पूर्व पीएम और यूपी के सीएम रहे चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बाबूगढ़ छावनी के पास नूरपुर गांव में हुआ था। एक सामान्य परिवार में चौधरी चरण सिंह ने जन्म लिया। उनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह था।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मौडखुर्द इंतजार देशवाल, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह,हरीश सिंह,लकी चौधरी, प्रहलाद सिंह,सोहनवीर सिंह,काले सिंह,गौरव कुमार, महिपाल सिंह, दुष्यंत सिंह, अब्दुल,शेरजान आदि सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here