तरुण आहुजा
नित्य संदेश, मेरठ। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल से जुड़े गंभीर विवाद में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। स्कूल के बर्खास्त ट्रस्टी अनुज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स संस्था के कई सदस्य लोहियानगर थाने पहुँचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि अनुज शर्मा पर स्कूल प्रबंधन से जुड़े प्रशासनिक व कानूनी आरोप थे, जिसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए यह कार्रवाई की। मामले को लेकर शिक्षा जगत में हलचल मची हुई है। सूत्रों के अनुसार, सहोदय संस्था के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि शिक्षा संस्थानों की साख से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कानून के दायरे में की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।फिलहाल, लोहियानगर थाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों की नजर इस पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment