नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरदार पटेल सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के बीएएलएलबी पंचम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चौधरी चरण सिंह जिला कारागार मेरठ का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।
यह भ्रमण सुभारती विधि महाविद्यालय के निदेशक श्री राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय) के दिशा-निर्देश तथा संकायाध्यक्षा एवं प्रधानाचार्या प्रो. (डॉ.) रीना बिश्नोई के संरक्षण में आयोजित किया गया। प्रो. बिश्नोई द्वारा विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाते हुए कहा गया कि कानून समाज का आधार है और एक भावी विधि व्यवसायी के रूप में संवेदनशीलता एवं न्याय के प्रति सम्मान अत्यावश्यक है। 27 विद्यार्थियों का समूह डॉ. आफरीन अलमास तथा हर्षित के नेतृत्व में जिला कारागार पहुँचा और जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा से मुलाकात की। विद्यार्थियों को जेल मैनुअल, सुरक्षा व्यवस्था, न्यायिक प्रक्रिया, कैदियों के अधिकारों सहित कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई।
उपाधीक्षक क्षमा शर्मा ने कौशल- विकास गतिविधियों सिलाई, बागवानी, खेल उत्पाद निर्माण, बेकरी, जिम, पाठशाला, योग आदि का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। महिला विद्यार्थियों ने महिला बैरक का भ्रमण कर महिला बंदियों की सुविधाओं एवं समस्याओं को समझा।
विद्यार्थियों ने वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के माध्यम से चलने वाली पेशी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। संवाद सत्र में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर आयुष, दिया, व्योम, प्रकृति, यश, देवांश आदि विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक दिया। भ्रमण में जोया, शुभांगी, अदिति, सुमन, सुरभि, श्वेता, प्रेरणा, रिया, दृष्टि, पीयूष, भारती, सोनिया, क्षितिज, गोविंद सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा एवं उपाधीक्षक क्षमा शर्मा ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
वहीं दूसरी ओर लोकप्रिय अस्पताल किठौर में विभिन्न सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा एक निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 मरीजों ने अपने रोगानुसार परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं तथा फेफड़ों की जांच, ईसीजी, शुगर एवं खून की कमी की जाँचें निःशुल्क की गईं।
शिविर में फिजिशियन डॉ. सुनील कुमार कौशिक, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश जयनन्दा, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. आकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व मोहन गर्ग, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्णिका गर्ग, जनरल सर्जन डॉ. हयात खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हामिद खान, यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ आर्या, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजा एवं डॉ. सिमरन, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. चेतन चौहान सहित चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर के दौरान सभी जाँचों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई तथा अन्य सभी प्रकार के उपचार पर भी 50 प्रतिशत की छूट दी गई।
लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र ने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों को न्यूनतम दरों पर गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना है जिससे अधिक से अधिक लोग समय पर अपना इलाज करा सकें। शिविर के सफल आयोजन में डॉ. परमजीत रावत (चीफ एडमिन), डॉ. ओमकार (मैनेजर), कपिल अहलावत (एडमिन अधिकारी), समीर (मैनेजर), उमेश (सहायक मैनेजर), राजेश (सहायक मैनेजर), पंकज, संजीव, संजय, मनू आदि का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment