Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 21, 2025

दिव्यांग जनों को जल्द मिलेंगे आर्टिफिशियल बैटरी चलित हाथ निशुल्क



रवि गौतम

नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। वरिष्ठ समाजसेवी परवेज़ अली खजूरी ने बताया  कि जल्द जनवरी माह में दिव्यांग जनों आर्टिफिशियल कृत्रिम अंग बैटरी चलित हाथ निशुल्क प्रोवाइड कराए जाएंगे यह हाथ दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश में प्रोवाइड कराए जाएंगे वरिष्ठ समाजसेवी परवेज अली खजुरिया बताया कि जिन लोगों को अपने हाथ लगवाने हैं वह 9897478940 पर अपनै कटे हुए हाथ का फोटो और अपना एड्रेस अपना मोबाइल इस नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा दें हाथ निशुल्क लगाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here