नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर छात्रावास सीसीएसयू मेरठ में महामानव, भारतीय संविधान निर्माता तथा महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब के योगदान, उनके विचारों तथा समतामूलक समाज निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को स्मरण करना तथा छात्र समुदाय में जागरूकता एवं प्रेरणा का संचार करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्डन डॉ. वाई. पी. सिंह, एवं शिक्षक डॉ. डी. एन. भट्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम में शोधार्थी अंशुल शर्मा, शोभित शर्मा, आकाश राठी, सौरभ, शुभम त्यागी, हिमांशु, सुधीर, रियाज़ सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।

No comments:
Post a Comment