Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 30, 2025

खादी फैशन शो का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी राजकीय इन्टर कालेज में खादी फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद मेरठ व मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा प्रदर्शनी में खादी फैशन शो प्रस्तुत किया गया, जिसका संचालन एकता जैन आगरा द्वारा किया गया। 

राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया एवं प्रदर्शनी में समस्त स्टॉलों का अवलोकन किया गया। मान्या चतुर्वेदी (परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, मेरठ, मण्डल) ने सभी रैम्प वाक कलाकारों का स्वागत एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्य अतिथि मीनाक्षी भराला फैशन शो की प्रस्तुति से बहुत प्रभावित हुई और उन्होने कहा कि यह फैशन शो युवाओं को खादी से जोडेगा और उन्हें स्वदेशी उत्पादों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होने मेरठ नगर वासियों से अपील की इस मेले में आयें क्योंकि इस मेले में प्रदेश के हर जिले का एक अंश है। जैसे की बनारसी साडी जिसको लेने हमें दूर जाना पड़ता है वह यही मेले में उपलब्ध है। मुख्य अतिथि ने विभाग कि सरहाना करते हुए यह अपेक्षा की, कि भविष्य में भी खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का आयोजन हर साल किया जाये ताकि मेरठ के निवासियों तथा प्रदेश के उद्यमीयों को लाभ होता रहे।

जनपद मेरठ के एवं मण्डल के समस्त निवासियों से अनुरोध है कि अपने परिवार सहित ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी में पधारकर प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाने व अच्छी गुणवत्ता (क्वालिटी) के सामान जैसे-खादी के वस्त्र, लकड़ी से निर्मित फर्नीचर कश्मीरी गर्म शॉल, सूट, मिट्टी से निर्मित सामान, विभिन्न प्रकार की सिल्क साड़ियां, रेडीमेड गारमेन्टस वस्त्र, कोट, ब्लेजर, सदरी, देशी घी, गाय का घी, विभिन्न प्रकार के नमकीन, विभिन्न प्रकार की धूपबत्तियां, गौ के गोबर से निर्मित विभिन्न उत्पाद, अचार, मुरब्बा, सिरका, आँवला से निर्मित उत्पाद, चटाई, पायदान आदि स्वेदेशी सामान खरीदकर ले जायें। एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का लाभ उठायें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here