Breaking

Your Ads Here

Friday, December 19, 2025

महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन


 

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शासन के निर्देश के क्रम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


यह प्रतियोगिता अटल बिहारी वाजपेई की कविताओं के पाठ पर आधारित रही। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया और श्री अटल की कविताओं का ओजपूर्ण सस्वर वाचन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका एम ए प्रथम वर्ष (समाजशास्त्र),  द्वितीय स्थान फरीन बीएड प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान सानिया एम ए प्रथम वर्ष (अंग्रेजी) ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो. गीता चौधरी और डॉ. राधा रानी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने विजेताओं के नाम की घोषणा की और उनको शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु और अधिक मेहनत करने के लिए निर्देशित किया।  प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार के द्वारा किया गया। आयोजन में प्रो. मोनिका चौधरी और डॉ. मनीषा भूषण सह-नोडल अधिकारी तथा डा. कुमकुम व डा आशीष पाठक ने विशेष योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here