-ठग मोबाइल और बाइक भी लेकर हुए फरार, पुलिस कर रही जांच
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र में एक शहीद फौजी के पिता से
70 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात युवक ने खुद को शहीद का दोस्त
बताकर उनके पिता से मुआवजे के नाम पर यह राशि ठग ली। घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जिसमें
ठग उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गया।
नंगली साधारण निवासी 56 वर्षीय किसान यशपाल पुत्र धर्मपाल
के बेटे जितेंद्र कुमार दो महीने पहले जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात रहते हुए
शहीद हो गए थे। यशपाल उस समय घर पर अकेले थे, जबकि उनका बड़ा बेटा गजेंद्र खेतों पर
गया हुआ था। दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात युवक यशपाल के घर पहुंचा। उसने खुद को शहीद
जितेंद्र का दोस्त बताया और कहा कि वे दोनों काफी समय तक साथ रहे हैं। युवक ने यशपाल
को बताया कि जितेंद्र के खाते में सहायता राशि आ गई है और उसे निकालने के लिए बैंक
चलना होगा। यशपाल युवक के साथ अपनी मोटरसाइकिल (UP15 6411) पर सकौती स्थित स्टेट बैंक
पहुंचे। वहां युवक ने बहाने से यशपाल के खाते से 70 हजार रुपये निकलवा लिए। पैसे निकालने
के बाद, युवक ने यशपाल से कहा कि वह 10 मिनट में पैसे निकाल देगा, लेकिन उसे 70 हजार
रुपये दे दे। यशपाल ने पैसे दे दिए। पैसे लेने के बाद युवक 70 हजार रुपये, बाइक और
उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की आरोपी तलाश
यशपाल को ठगी का एहसास होने पर वह तुरंत सकौती पुलिस चौकी
पहुंचे और घटना की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है,
लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यशपाल के पुत्र गजेंद्र ने बताया कि
जब युवक घर आया था, तब उनके पिता अकेले थे। दौराला के क्षेत्राधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल
ने पुष्टि की है कि पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर कानूनी
कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment