नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस व स्वाट टीम नगर की संयुक्त
कार्रवाई में अन्तरराज्यीय नशा तस्करी गैंग के 08 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया,
जिनके कब्जे से 151 किग्रा अवैध गांजा (मादक पदार्थ) एवं तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन
बरामद किए गए।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी
सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना कंकरखेडा के नेतृत्व व स्वाट टीम की मदद से
क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जंगेठी नाले के पास
पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने अपने नाम अजय उर्फ रोहटा पुत्र राजकुमार
निवासी शीलता माता मन्दिर वाली गली जवाहर नगर रोहटा रोड, मनोज पुत्र जलेसर निवासी जवाहर
नगर रोहटा रोड, कृष्ण कान्त भूषण पुत्र शशि भूषण निवासी गेमन कॉलोनी लाख़डा खन्दा थाना
बोकारो स्टील सिटी जिला बोकारो झारखण्ड, रोहित उर्फ सोनू पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी
मोक्षपुरी कालौनी गोलाबढ थाना टीपी नगर एवं राहुल पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी मोक्षपुरी
कॉलोनी गोलाबढ थाना टीपी नगर बताया। जिनके पास से कार होण्डा बी-आरवी मय 125 किलो गांजे
के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
इनके अलावा बट जेवरा नाले की पट्टी के पास थाना क्षेत्र
कंकरखेड़ा से अजय उर्फ कालिया पुत्र गजानन निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड, चोटिया पुत्र
परमाल निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड एवं मोहित गोस्वामी पुत्र बेलीराम निवासी गायत्री
पब्लिक स्कूल के पास जवाहर नगर रोहटा रोड को स्विफ्ट कार व 26 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से नशा तस्कर गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम
को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

No comments:
Post a Comment