Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 5, 2025

मिशन शक्ति व एंटी रोमियो अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक

 




अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज में बसंत कन्या इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति व एंटी रोमियो अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर फ्रॉड से बचाव, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।


चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह, उपनिरीक्षक राखी ने छात्राओं को समझाया कि यदि कोई ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर फ्रॉड करता है, या किसी तरह से परेशान करता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया गया। अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान कांस्टेबल रीना बटार व शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं से संवाद कर उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी। छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिला सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह, उप निरीक्षक राखी, कांस्टेबल सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश पुंडीर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here