Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 15, 2025

"विदेशी वस्तुओं का त्याग करें स्वदेशी अपनाएं"-प्रोफेसर संगीता शुक्ला


आत्मनिर्भरता का मूल मंत्र है स्वदेशी अभियान: प्रोफेसर संगीता शुक्ला 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। 'स्वदेशी अपनाओ' अभियान में आत्मनिर्भरता बढ़ाना, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, और रोजगार के अवसर पैदा करना शामिल है। यह अभियान स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देता है, विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करता है, और "मेक इन इंडिया" जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों को साकार करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह भारत की संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने में भी योगदान देता है।

ऐसा बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा,। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के सदस्य अपनाओ अभियान के अंतर्गत विद्यार्थी महिलाओं में बालिकाओं द्वारा हस्त निर्मित कलात्मक वास्तु उत्पादो का प्रदर्शन "हुनर हाट'" के अंतर्गत किया गया। मेरा हाथ का उद्घाटन प्रोफेसर संगीता शुक्ला कार्यक्रम अध्यक्ष एवं राधिका अत्री, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट "बेटियां फाउंडेशन" तथा प्रोफेसर बिंदु शर्मा शक्ति अभियान की समन्वयक प्रोफेसर बिंदु शर्मा यह मां सरस्वती की प्रतिमा के समष्टि प्रचलित कर तथा फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा प्रदीप प्रज्वलित कर किया।

हुनर हाट की संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि ललित कला विभाग द्वारा गठन एक वर्षों से हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा भारतीय पारंपरिक कलाओं एवं उत्पादों को प्रचलन में लाने के लिए हाथ से बनी हुई वस्तुओं यथा बैग शॉल कुशन कवर लैंप, पेपर मेसी के बर्तन ,खिलौने बंदनवार ,रंगोली , कठपुतली, टेबल स्टूल, लिपपन आर्ट, दस्तकारी ,कढ़ाई सिलाई बुनाई तथा लोक चित्रकारी से सुसज्जित कलात्मक वस्तुओं, हैंड पेंटेड साड़ी सूट, बेडशीट, आदि स्वदेशी उत्पादो को खरीदारी के लिए प्रदर्शित किया गया। जैन समूह का भरपूर प्रोत्साहन विद्यार्थियों को मिला और हाथ से बनाई गई स्वदेशी वस्तुओं की जमकर खरीदारी लोगों ने की। स्वदेशी को बढ़ावा देने तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह प्रदर्शनी बहुत ही सफल सिद्ध हुई। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के प्रथम दिवस विद्यार्थियों ने काफी शहपूर्वक स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय किया। ललित कला विभाग प्रधान मंत्री जी के स्वदेशी अभियान को विस्तार दे रहा है। जूट बैग, कढ़ाई की बेडशीट, हैंड पेंटेड साड़ी, और वॉल हैंगिंग काफी पसंद की गई। 

कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान एक दूसरे के पूरक हैं। स्वदेशी उत्पादों को दैनिक जीवन में अपनाकर ही देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर बतौर अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रतिकुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता वित्त अधिकारी रमेश चंद्र अपने प्रधानमंत्री की सदस्य अभियान योजना पर प्रकाश डाला। हाथों के हुनर पर आधारित यह हुनर है तीन दिन तक खरीदारों के लिए सजी रहेगी। हुनर हाट विश्वविद्यालय की अनेक विभागों की शिक्षकों कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने खरीदारी की। आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ डॉ शालिनी धामा,दीपांजलि, सुश्री कृतिका डॉक्टर रिता सिंह मिस्टर खालिद का विशेष योगदान रहा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here