Breaking

Your Ads Here

Friday, October 24, 2025

एक्सपायर लाइसेंस पर मीट बेचने वाले से वसूले तीस हजार


नित्य संदेश ब्यूरो 
फलावदा। पुलिस ने एक्सपायर लाइसेंस पर गांव में मीट बेचने वाले युवक को गोकशी में जेल भेजने की धमकी देकर तीस हजार रुपए वसूल लिए। विधायक अतुल प्रधान के दखल के चलते रिश्वत की रकम वापस कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम महलका में एक मीट विक्रेता का लाइसेंस एक्सपायर हो गया था। उसने लाइसेंस रिनिवल की प्रक्रिया चला रखी है। सवेरे दरोगा ने विक्रेता को पकड़ लिया, विक्रेता ने फैक्ट्री का बिल पेश किया, लेकिन वैध लाइसेंस वह नहीं दिखा पाया। आरोप है कि दरोगा ने विक्रेता के भाई को गोकशी का मामला बनाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए पचास हजार रुपए की मांग की। भय दिखाकर उससे तीस हजार रुपए ऐंठ लिया। विक्रेता का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। जमानत पर छूटने पर मामले की शिकायत अतुल प्रधान से कर दी गई।

विधायक ने इस मामले में अफसरों से शिकायत की तो थाने में भूचाल सा मच गया। आखिरकार वसूले गए रुपए वापस करने पड़ गए। पहले पीड़ित को डरा धमकाकर खामोश करने का प्रयास किया गया। विधायक की सख्ती के चलते रिश्वत के रुपए वापस करने पड़ गए। इस संबंध में थाना प्रभारी बीके त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस ने पैसे नहीं लिए थे। इस मामले में शिकायत मिलन पर कार्रवाई की जाएगी

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here