मेरठ। विभागीय परिषद के तत्वावधान में छात्राओं में प्रभावशाली अभिव्यक्ति कौशल, आत्मविश्वास तथा तत्काल सोचने की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आशु भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें कई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर डॉ0 सुधा रानी सिंह, डी. लिट्. हिन्दी विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। छात्राओं ने विभिन्न रोचक विषयों जैसे- सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप, पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी, बेरोजगारी: युवा वर्ग का मुद्दा, शिक्षा में खेलों का महत्व, मोबाइल फोन की लत का समाधान, जल संकट कारण और निवारण, महिलाओं की सुरक्षा में समाज की भूमिका, आधुनिक जीवन में परिवार का महत्व, किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त क्यों हैं?, जल बचाओ जीवन बचाओ, डर हमें किस प्रकार प्रभावित करता है, दीपावली पर वायु प्रदूषण कारण और निवारण, खुश रहने के तरीके, खाद्य पदार्थों में मिलावट के दुष्परिणाम आदि पर अपनी राय व्यक्त की जिसमें कुमारी आयुषी बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम, कुमारी गुनगुन बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय, कुमारी साक्षी गोयल एम ए प्रथम वर्ष तथा कुमारी रीता पाल एम ए द्वितीय वर्ष में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) अंजू सिंह ने छात्राओं के साहस और त्वरित प्रतिक्रिया देने के कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आशु भाषण जैसी प्रेरणादाई और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए इससे छात्राओं मैं आत्मविश्वास तथा संवाद करने की क्षमता बढ़ती है । उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता छात्राओं को बधाई दी । कार्यक्रम में प्रो० मोनिका चौधरी, प्रो० स्वर्णलता कदम तथा डॉ० नीता सक्सेना सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment