नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राज्यमंत्री सोमेंद्र
तोमर का नाम लेकर व्यापारी से सरेआम नाक रगड़वाने और हाथ जोड़कर माफी मंगवाने का
मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता विकुल चपराणा अरेस्ट हो गया है। देर रात पुलिस ने
उसको गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को
हुई इस घटना का वीडियो 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने
विकुल के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उसे पकड़ा गया था। हल्की धाराएं
होने के कारण विकुल को उसी समय एसीएम टू कोर्ट से जमानत मिल गई थी। बाद में मामला
तूल पकड़ता चला गया। वैश्य समाज सहित तमाम अन्य संगठन, व्यापारियों ने इसका विरोध
किया। विपक्षी दलों ने भी इस घटना को बेहद शर्मनाक बताकर मेरठ पुलिस और योगी सरकार
पर निशाना साधा। बढ़ते विरोध और दबाव के बाद अब मुकदमे में बलवा, रंगदारी, तोड़फोड़
और मारपीट की धाराएं बढ़ाई गईं। पुलिस को सूचना मिली कि शुक्रवार को विकुल चपराणा
कोर्ट में पेश होने की फिराक में लगा है। सीओ अभिषेक तिवारी ने टीम के साथ कचहरी
में चेकिंग शुरू कर दी।
सरेंडर करने की फिराक में था
आरोपी
पुलिस घेराबंदी के बाद विकुल
कोर्ट में सरेंडर करने नहीं पहुंचा था। पुलिस ने विकुल का वारंट लेने के लिए कोर्ट
में अर्जी लगा दी है। साथ ही पुलिस की दो टीमें विकुल को पकड़ने के लिए उसकी
रिश्तेदारी में दबिश डाल रही थी। तभी रात को पुलिस को विकुल के गुरुग्राम में होने
की सूचना मिली। पुलिस उसे वहां से पकड़ लाई।

No comments:
Post a Comment