Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 25, 2025

सेंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण से पहले काट दी गई बिजली

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह से प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई जारी रही। कार्रवाई शुरू होने से पहले ही बिजली विभाग की टीम ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट दी, ताकि अभियान के दौरान किसी तरह की दुर्घटना न हो।


सुबह करीब 9 बजे से ही आवास विकास परिषद, पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर जुट गए थे। बिजली काटे जाने के बाद दुकानों में कामकाज ठप हो गया और व्यापारी बाहर बैठकर स्थिति पर नज़र रखते रहे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से कुछ देर पहले ही बिजली काटने की वजह से कई दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने बताया कि उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था या पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। मौके पर मौजूद व्यापारी बोले, “बिजली काट दी, दुकानें तोड़ दीं, अब हम क्या करें? 30-35 साल की मेहनत एक झटके में मिट्टी में मिला दी गई।”


क्षेत्र में बना रहा अफरी-तफरी का माहौल

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से बिजली काटना ज़रूरी था, क्योंकि भारी मशीनों और बुलडोज़र के साथ काम किया जा रहा था। इस दौरान एटीएस की टीम और ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही थी। ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान सेंट्रल मार्केट की करीब 22 दुकानों को तोड़ा गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here