Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 25, 2025

मवाना में कोर्ट मैरिज कर सकते हैं पूनम व दीपक गिरी

 


-15 अक्टूबर को दीपक ने पूनम से की थी सगाई, अवकाश के कारण प्रक्रिया लटकी

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सपा नेता दीपक गिरी अपनी मंगेतर पूनम पंडित से कोर्ट मैरिज कर सकते हैं। बुलंदशहर निवासी कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित से दीपक गिरी ने सगाई की है। दोनों की जुलाई में गोदभराई हुई थी। 15 अक्टूबर को दीपक ने पूनम से इंगेजमेंट की थी।


चर्चा है कि दीपक और पूनम पिछले 3 दिनों से सबरजिट्रार ऑफिस में चक्कर लगा रहे हैं। अपनी शादी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, लेकिन त्योहार की छुट्टियों और साइट न चलने के कारण आवेदन नहीं हो पाया है। 21 अक्टूबर दिवाली के दूसरे ही दिन दीपक और पूनम दोनों मवाना में सबरजिस्ट्रार सुरेश मौर्य के यहां पहुंचे। दोनों अपनी कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन करने पहुंचे थे। लेकिन साइट नहीं चली इसके कारण आवेदन नहीं हो सका। इसके बाद 2 दिन का अवकाश हो गया। दोनों लोग शुक्रवार सुबह दोबारा कोर्ट पहुंचे, लेकिन साइट न चलने के कारण आवेदन नहीं हो पाया। जब तक दीपक गिरी वहां से निकलता किसी ने उनकी पूर्व प्रेमिका दुर्वेश को इसकी जानकारी दे दी। दीपक कोर्ट में शादी करने आया है। सुनकर दुर्वेश तुरंत मवाना में रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गई। जहां उसने दीपक के साथ हुए अपने एग्रीमेंट को दिखाया। चर्चा है कि मवाना के एडवोकेट विजय कुमार दीपक और पूनम की कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया को पूरा करा रहे हैं। हालांकि विजय कुमार ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।


ये कहना है दुर्वेश का

दुर्वेश ने बताया कि मुझे जानकारी मिली थी कि दीपक अपनी मंगेतर के साथ यहां कोर्ट में शादी करने आया है। उसकी मुझसे पहले शादी हो चुकी है तो वो दोबारा शादी कैसे कर सकता है। इसलिए मैं तुरंत यहां मवाना पहुंची। मेरे आने से पहले वो यहां से निकल गए हैं। दोनों ने प्रयागराज के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है अब यहां कोर्ट मैरिज कर रहे हैं। दीपक गिरी ने मेरे साथ धोखा किया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here