Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 29, 2025

पुलिस और पत्रकार समाज सेवा में निभाते हैं अग्रणी भूमिका: पंकज लवानिया


-मवाना में हुआ तहसील कार्यकारिणी का गठन, मनोनयन पत्र वितरण समारोह संपन्न

राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मवाना। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) की तहसील कार्यकारिणी का गठन एवं मनोनयन पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम संतोष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया आदि ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, थाना प्रभारी पूनम जादौन, ब्लॉक प्रमुख हस्तिनापुर नितिन पोसवाल, उपज जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, प्रवक्ता अरुण सागर राज, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शाहीन परवीन एवं कार्यकारी अध्यक्ष लियाकत मंसूरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मवाना तहसील अध्यक्ष संचित अरोड़ा एवं तहसील महामंत्री इसरार अंसारी ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवं फूलमाला पहनाकर किया। क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया ने कहा कि “पत्रकारिता समाज का अभिन्न अंग है। पुलिस और पत्रकार दोनों ही समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।” जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने संगठन की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता अरुण सागर राज ने कहा कि “पत्रकारों की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए उपज संगठन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

पत्रकारों के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी अभद्रता
कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने मवाना कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं, महामंत्री ललित ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि “पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपज संगठन सदैव पत्रकारों के सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा।” इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू भड़ाना, उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, अजयपाल, शोहिद सैफी, अनिल शर्मा, रितेंद्र मोतला, तहसील सचिव असिम रिजवी, रिजवान अहमद, नरेश कुमार, प्रवीन उपाध्याय, कुलदीप भारद्वाज, संगठन मंत्री अमित शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रखर शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रिंस रस्तोगी, तथा कार्यकारिणी सदस्य साजिद, समीर, इरशाद खान, राम अवतार राणा, मुदित नारंग, सोहन लाल (सोनू), राहुल खटीक, शुभम अग्रवाल, रिहान, विपिन भाटी, वंश गौतम, मोनू भाटी एवं राजू कश्यप को मनोनयन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
इसके अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, मनोज कर्दम, जिला सचिव रवि ठाकुर, राहुल राणा, सलीम सैफी, सचिन कश्यप, मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, मयंक अग्रवाल, मुनेंद्र त्यागी राहुल गौतम एवं रवि गौतम सहित अन्य पत्रकारों को भी प्रतीक चिन्ह व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही। समारोह के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उपज मवाना अध्यक्ष संचित अरोड़ा ने कहा कि संगठन पत्रकारों की आवाज को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here