Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 17, 2026

उत्तर प्रदेश की अंडर 14 बालक टीम में प्रतिनिधित्व किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। डी ब्लॉक, शास्त्री नगर स्थित बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो छात्र वैभव आर्य एवं पवित्र कुमार ने खो - खो इंडिया द्वारा सूरत ( गुजरात) में आयोजित खो - खो राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की अंडर 14 बालक टीम में प्रतिनिधित्व किया l 

यह प्रतियोगिता 10 से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित हुई l जिसमें देश के प्रदेशो की सभी टीमों ने प्रतिभाग किया व उत्तर प्रदेश की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l सूरत (गुजरात ) से वापस आने पर विद्यालय में इन दोनों छात्रों का स्वागत किया गया l प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा व प्रबंध समिति ने इन दोनों खिलाड़ियों व कोच संजय सैनी को शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl इस अवसर पर शारीरिक प्रमुख नीरज सोम,जॉनी चौधरी,धीरज चौधरी,चांदनी नेगी, अमित चौधरी आदि उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here