नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना खरखौदा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गोकश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके कब्जे से तमंचा 315 बोर, दो जिंदा, एक खोखा कारतूस तथा गोकशी के उपकरण बरामद हुए है।
थाना खरखौदा के प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर बबुआ उर्फ शकील पुत्र सफीया निवासी ग्राम उलधन हाल निवासी ईदगाह गोल्डन कॉलोनी समय गार्डन थाना लिसाडीगेट को ग्राम उलधन के बाग से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से तमन्चा, कारतूस, दो छुरे, गडासा, तीन रस्सी व बाइक बरामद हुई है। आरोपी मौजूदा एचएस है, जिसके द्वारा 04/05 अक्टूबर को रात्रि के समय अपने सहअभियुक्त के साथ मिलकर ग्राम उलधन में जाटवों के श्मशान पर घुमन्तु पशुओं की हत्या कर उनके मांस व खाल को बेचने की घटना कारित की गयी थी। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी खरखौदा भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment