गुलाम नबी
नित्य संदेश, किठौर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के अवसर पर सोमवार की देर शाम करीब सात बजे गांव नंगली अब्दुल्ला में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के ऊपर जानलेवा हमला किया गया।
मनीष पुत्र वेदप्रकाश निवासी नंगली अब्दुल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया कि सोमवार शाम सात बजे दीपावली के पटाखे पटकाने को लेकर पड़ोसी शाहिद, अनस, जीशान, इब्राहिम से कहासुनी हो गई जिसके बाद उक्त लोगों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त आरोपियों को हिरासत में लिया, इंस्पेक्टर किठौर प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment