Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 21, 2025

मुस्लिम कटटरवादियों के बाद खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर अमित जानी?


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। संभल नरसंहार पे बन रही फ़िल्म को लेकर दीपावली पे मिली गोलीबारी की धमकी, आतंकी अमृतपाल के नाम की आईडी से मिली धमकी। उदयपुर फाइल्स के निर्माता है अमित जानी।
 
हरियाणा STF के इनपुट मे भी अमित जानी को एंटी लॉरेंस गैंग्स से खतरा, STF हरियाणा के DIG सिमरन जीत ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखें पत्र मे बताया कि अमित जानी को 4 बड़े गैंग्स के निशाने पे, STF हरियाणा के पत्र के मुताबिक नीरज गैंग्स, हिमांशु भाऊ, कौशल चौधरी और बम्बिया गैंग्स कर रहे है अमित जानी की रेकी। अमित जानी को प्राप्त है केंद्र सरकार की Y श्रेणी सूरक्षा। 

उदयपुर फाइल्स विवाद के समय गृह मंत्रालय ने दिया था सीआरपीएफ कवर। अमृत पाल और आतंकी भूल्लर की आईडी से मिली धमकियों के बाद अमित जानी ने जाहिर की सूरक्षा की चिंता, कहा किसी भी क्षण मुझपे हमला हो सकता है, जिसमे मेरी और मेरे सूरक्षा कर्मियों की हत्या हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here