Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

जातीय आधार पर विशेष समुदायों को खुश कर रही सरकार: कैलाश गौतम



रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। मेरठ में चर्चित विपुल चपराना वाला मामला बढ़ता जा रहा है,  उसके पक्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश गौतम बहसूमा मेरठ का कहना है कि विपुल चपराना के खिलाफ प्रशासन द्वारा जातीय आधार पर विशेष समुदायों को खुश करने के लिए संविधान के तहत जो धाराएं बनती हैं उससे भी ज्यादा बड़ा चढ़ाकर गंभीर धाराओं को जोड़ कर जो कार्रवाई की गई है, वह निंदनीय है और गुर्जर समाज इसका विरोध करता है, सरकार की मंशा पहले से ही विशेष जातियों की पक्षधर रही है जिसके कारण प्रदेश में जातीय हिंसा बढ़ती जा रही है, प्रदेश सरकार में लगातार हिंसा का बढ़ना इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह सभी मुद्दों पर फेल नजर आ रही है, मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि विपुल चपराना के साथ संवैधानिक दायरे में रहकर न्याय किया जाए, और जो भी उन पर बेबुनियादी तरीके से धाराएं जोड़ जोड़ कर जो उनको और उनके परिवार को फसाने की कोशिश की जा रही है उसमें उनको राहत दी जाए इस मामले में हम सब उनके साथ खड़े हैं !

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here