Breaking

Your Ads Here

Monday, October 13, 2025

महावीर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत आज महावीर विश्वविद्यालय, मेरठ में विभिन्न विभागों द्वारा एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग सत्रों का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके करियर के प्रति मार्गदर्शन देना और उन्हें भविष्य के अवसरों से अवगत कराना था। विश्वविद्यालय के सभी विभागों — जैसे कि नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, साइंस, मैनेजमेंट, शिक्षा, आयुर्वेद, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज़, वेटरनरी, नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस,कंप्यूटर एप्लीकेशन , लाइब्रेरी साइंस — ने अपने-अपने क्षेत्रों में विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

सत्र के दौरान विशेषज्ञों एवं फैकल्टी सदस्यों ने विद्यार्थियों को बताया कि वे अपने वर्तमान पाठ्यक्रम के पश्चात किन-किन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, उच्च शिक्षा के कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध हैं, तथा उनके क्षेत्र में भविष्य की संभावनाएँ क्या हैं। विद्यार्थियों को न केवल करियर से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी गई बल्कि उन्हें आत्मविश्वास एवं प्रेरणा भी प्रदान की गई ताकि वे अपने जीवन के लक्ष्यों को स्पष्ट दिशा में आगे बढ़ा सकें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। सभी विभागों ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों — “महिलाओं के आत्मनिर्भरता, जागरूकता एवं सशक्तिकरण” — को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं मिशन शक्ति टीम के संयुक्त सहयोग से किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here