नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना (मेरठ)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना खरीद मूल्य में 30 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किए जाने पर किसानों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग कर रहे किसानों ने इस फैसले का स्वागत किया है।
इसी खुशी के मौके पर सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नानू में भाजपा नेता संजय चौधरी ने किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान संजय चौधरी ने किसानों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में किसानों को सम्मान और सुरक्षा मिली है। भाजपा सरकार ने लगातार गन्ना मूल्य में वृद्धि कर किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम दिलाने का कार्य किया है।
संजय चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा इस बार पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। अब अगेती प्रजाति का मूल्य 370 रुपयों से बढ़ाकर 400 रुपए प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 360 रुपए से बढ़ाकर 390 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इससे प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। संजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार नई योजनाएँ लागू कर रही है चाहे वह गन्ना मूल्य भुगतान हो, फसल बीमा योजना हो या किसान सम्मान निधि, हर योजना का लाभ सीधा किसानों तक पहुँच रहा है।
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के समय गन्ना मूल्य वर्षों तक नहीं बढ़ाया गया, जबकि भाजपा सरकार ने हर सत्र में किसानों को राहत देने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए संजय चौधरी के साथ “जय किसान, जय भाजपा” और “योगी-मोदी सरकार जिंदाबाद” के नारे लगाए। पूरा माहौल उत्साह और जोश से भर गया।
इस मौके पर रूबीश त्यागी नानू, हरिओम त्यागी, चिंटू त्यागी, सतवीर त्यागी, राकेश प्रजापति, अमित प्रधान, डॉ. सत्यप्रकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने भाजपा सरकार के इस निर्णय के प्रति आभार जताया और कहा कि यह कदम प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।
No comments:
Post a Comment