Breaking

Your Ads Here

Friday, September 5, 2025

SSP ने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रातः मेरठ कॉलेज, आरजी पीजी कॉलेज, देवनागरी इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर तैनात पुलिस बल, परीक्षार्थियों की सुविधा, प्रवेश व निकास मार्ग, बैरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, महिला पुलिस की ड्यूटी व अन्य सुरक्षा प्रबंधों की गहनता से समीक्षा की गयी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। जनपद में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here