Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 7, 2025

आईटीआई के नवचयनित अनुदेशकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में विधायक कैंट अमित अग्रवाल, विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी अश्वनी त्यागी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत राजकीय आईटीआई के नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जनप्रतिनिधियों द्वारा 14 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अनुदेशक भर्ती में जनपद मेरठ से 20 (मेरठ 19 व बागपत 01 अनुदेशक) अभ्यर्थी अनुदेशक चयनित हुए है। जिलाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को शॉल व पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में विधायक व एमएलसी द्वारा नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर नवचयनित अनुदेशकों ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। 


इस अवसर पर पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई डॉ. श्रध्या सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, आईटीआई का स्टाफ व नवचयनित अनुदेशक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here