Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 7, 2025

मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया मुख्य अतिथि उप प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों को जीवनदाता माना गया है। वृक्ष हमें न केवल प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं, बल्कि छाया, फल, औषधि और वर्षा का आधार भी हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। छात्र प्रतिनिधि डॉ. मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि यह केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि ईश्वर की आराधना और आने वाली पीढ़ियों के लिए पुण्य कार्य है। डॉ. अनुज त्यागी प्रभारी उद्यान ने सभी का धन्यवाद दिया इस अवसर पर डॉ. लोकेश कुमार, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ. गणेश सिंह, मीनाक्षी चौधरी, रेनू मीणा, पायल चौहान, कोमल शर्मा, शेखर पाल, ऋषभ शर्मा, सौरभ सरोज, अभिनव आदर्श तथा प्रियांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here