Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 10, 2025

मुन्नी किन्नर को मेरठ जिला अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। समाजवादी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सपा नेत्री पायल किन्नर ने परीक्षितगढ़ निवासी मुन्नी किन्नर को मेरठ जिला अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया है उनके मनोनीत होने पर किन्नर समाज में खुशी के लिए दौड़ गई उन्हें मुन्नी किन्नर के आवास पर पहुंचकर उन्हें फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया मिठाई बाट कर खुशी जाहिर करते हुए कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया है और कहां की किन्नर समाज के लोगों को पार्टी में भागीदारी देकर सम्मान किया है आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में समाज एकजुट कर होकर सपा को मजबूत करेंगे ओ प्रदेश में सपा की सरकार बनाएंगे तभी क्षेत्र का विकास होगा यदि मुझे पार्टी ने मौका दिया तो मैं गरीब मजदूर अपने समाज के किनरो की लड़ाई लडूंगी लडूंगी इस मौके पर नूर बानो माया सुनीता सीमा डोली चिंटू लक्ष्मी पिकी शारदा शकीना मनी तीन महबूबा समीम सोनू करीब महबूब नसीम आदि मोजूद रही

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here