Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 7, 2025

गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

 


-युवक को बचाने के बजाए हमले की वीडियो बनाते रहे लोग, वीडिया हुआ वायरल

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने जुलूस में घुसकर एक युवक की ताबड़तोड़ चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग युवक को बचाने के बजाए, घटना की वीडियो बनाते नजर आए। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो ग। घायल वस्था में खून से लथपथ युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।


घटना देर रात की है। सरधना मोहल्ला तकियाकैत का रहने वाला बॉबी गौतम कपड़े के शोरूम पर सेल्समैन था। उसकी मोहल्ले के ही अमन गुप्ता से दोस्ती थी। शनिवार को अमन गुप्ता ने गणेश विसर्जन यात्रा निकाली थी, जो रामलीला मैदान से गंगनहर की ओर जा रही थी। जुलूस ने अभी कुछ दूरी ही तय की थी कि शराब के नशे में कुछ लोग उसमें शामिल हो गए। नशे में धुत युवकों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। जुलूस में चल रहे बॉबी ने उनको भगाना चाहा तो वह बिफर पड़े। कहासुनी के बाद वे लोग बॉबी से मारपीट करने लगे। मारपीट कर रहे युवकों को उस समय तो लोगों ने भगा दिया, लेकिन वह धमकी देकर गए। जैसे ही यात्रा यात्रा 3 किमी चलकर रात करीब 10 बजे नहर के पास पहुंची, तो वही लड़के फिर से वहां आ गए। इस बार उनकी संख्या 10-12 थी। जुलूस के पास आते ही फायरिंग शुरू कर दी। इससे भगदड़ मच गई।


गोली चलते ही यात्रा में मच गई भगदड़

जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज से सब लोग डर के मारे जंगलों की ओर भागे। उधर, मौके का फायदा उठाकर उन लोगों ने बॉबी को पकड़ लिया। बॉबी को पकड़कर उस पर चाकू से वार किया। चाकू से कई बार हमला किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ बॉबी गौतम को छोड़कर वे फरार हो गए। युवकों के जाने के बाद लोग पहुंचे तो बॉबी बेहोशी की हालत में खून से सना पड़ा हुआ मिला। लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि दिन में बॉबी का झगड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। दिन में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, लेकिन रात में उन्हीं लोगों ने मेरे बेटे को मार डाला।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here