Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 11, 2025

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, बुझा एकलौता चिराग


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की ख़बर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पीएम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला बारूद सराय निवासी फैजान खान का 22 वर्षीय पुत्र फरदीन खान खतौली-जानसठ मार्ग स्थित गांव भलवा में अपने मामा के यहां रहता था। गुरुवार को वह सरधना की ओर से खतौली की तरफ जा रहा था, जैसे ही वह चौधरी चरण सिंह मार्ग पर सटेड़ी पुलिस चौकी के निकट पहुंचा, तभी एक ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे फरदीन खान गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बताया गया कि बाइक के साथ उसका मामा ट्रैक्टर लेकर चल रहा था। घायल फरदीन को उसके मामा ने तुरंत उठाकर उपचार के लिए मोदीपुरम स्थित एसडी ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। 

फरदीन की मौत की ख़बर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

फरदीन खान की मौत की खबर सुनते ही सरधना और भलवा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि फरदीन खान तीन बहनों का एकलौता भाई था। उसकी माँ और तीनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here