Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 11, 2025

डीआईजी ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के साथ किया भोजन



-प्रशिक्षण व पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, पुलिस लाइन का किया मुआवना

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। डीआईजी रेंज ने पुलिस लाइन बागपत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त क्लासरुम, अतिरिक्त कम्पयूटर कक्ष, पुस्तकालय का मुआयना किया। आरटीसी की मूलभूत सुविधाओं का मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षुओं के साथ भोजन कर प्रशिक्षण व पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

पुलिस लाइन बागपत में डीआईजी ने एसपी बागपत के साथ वृक्षारोपण किया। प्रशिक्षुओं से संवाद कर कर्तव्यों के निवर्हन के लिए प्रेरित किया एवं अच्छी जानकारी रखने पर 03 प्रशिक्षु आरक्षी अभिषेक मिश्रा, गौरव यादव, शिवम राठौर को पुरस्कृत किया। एसपी बागपत द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों की सराहना की। जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, अपराध शाखा के विवेचकों एवं स्वाट, सर्विलांस, डीसीआरबी, नफीस, फील्ड यूनिट, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, साईबर सैल, एएचटीयू प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नवनिर्मित अतिरिक्त क्लासरुम, कम्पयूटर कक्ष, पुस्तकालय का मुआयना एवं प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के साथ भोजन, संवाद, गोष्ठी की।

पुलिस के विभिन्न पहलुओं के बारे मे चर्चा की
पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस अधीक्षक बागपत सूरज कुमार राय व जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बागपत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त क्लासरुम, कम्पयूटर कक्ष, पुस्तकालय का मुआयना किया गया तत्पश्चात प्रशिक्षुओं के साथ भोजन कर प्रशिक्षण व दिनचर्या एवं पुलिस के विभिन्न पहलुओं के बारे मे चर्चा की गई।

भोजनालय जाकर खाने की गुणवत्ता चैक की
भोजनालय जाकर खाने की गुणवत्ता चैक की गई व साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई। प्रशिक्षुओं के साथ ट्रैनिंग के विभिन्न पहलुओं पर संवाद करते हुए लंच किया एवं आरटीसी प्रबन्धन एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। प्रशिक्षणार्थियों से उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पहलुओं एवं प्रशिक्षण पर चर्चा की गई तथा बेहतर पुलिसिंग, आपसी सहयोग, अनुशासन और आम जनमानस के प्रति कल्याण की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। थाना प्रबन्धन और पुलिस की विभिन्न शाखाओं के बारे में बताया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here