नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भाषा विभाग, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय, सुभारती विश्वविद्यालय, संत कबीर अकादमी (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) के संयुक्त तत्त्वावधान में "रंग कबीर: संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक उत्सव" का शुभारंभ हुआ।
यह आयोजन 11 से 13 सितम्बर 2025 तक स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय, सुभारतीपुरम में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के उद्धाटन सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री उत्तर प्रदेश डॉ. रघुराज सिंह, संत कबीर अकादमी के निदेशक अतुल द्विवेदी, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. स्तुति नारायण कक्कड़, कुलपति प्रोफे. (डॉ.) पीके शर्मा के द्वारा पारंपरिक रुप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर मंच कलाकार—अरविन्द राय, दीपेन्द्र सिंह, राहुल यादव, अरुण शुक्ला, श्रेत्तिक श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, प्रज्ञान राय, चंकी बच्चन, वर्षिता श्रीवास्तव, प्रशान्त वर्मा, टोनी सिंह, हमीद, आरती गुप्ता एवं जगदीश गोंड, डॉ. शारदा कुमारी पाठक, पद्मजा राय, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. राजेश जोशी, सुशील कुमार राय, सुषमा शर्मा आदि के नाट्य प्रस्तुति कहन कबीर ने सभी को कबीरदास की वाणी एवं विचारों को जीवंत रुप में अनुभव कराया।
No comments:
Post a Comment