Breaking

Your Ads Here

Monday, September 8, 2025

महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान की पब्लिसिटी कमेटी की बैठक संपन्न


 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान में पब्लिसिटी कमेटी की पहली बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई, बैठक में संस्थान की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों को व्यापक स्तर पर प्रचारित प्रसारित करने तथा विद्यार्थियों एवं संस्थान को विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों से प्राप्त रैंकिंग एवं समय-समय पर प्राप्त पुरस्कार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो प्राप्त हुए हैं, उन्हें समाज के सबसे निचले पायदान तक विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा प्रचारित एवं प्रसारित करने पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सुरेश नांदल ने की, इसमें कमेटी के सभी सदस्य, जो कि अपने-अपने क्षेत्र के विद्वान एवं प्रतिभाशाली है के अलावा संस्थान की डायरेक्टर अर्चना बालियान एवं महाराज सूरजमल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर की तरफ से डॉक्टर मोनिका तुषीर ने संस्था की अभी तक की प्राप्त उपलब्धियां एवं भविष्य की योजनाओं पर बिंदुवार प्रकाश डाला। उक्त बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान की सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों को जैसे सेमिनार, वर्कशॉप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं तथा सामाजिक जागरूकता अभियानों को प्रिंट इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल और राष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा, ताकि सूरजमल शिक्षण संस्थान की उपलब्धियां अधिक से अधिक जनमानस के निचले पायदान तक आसानी से पहुंच जाए संस्थान के गौरवशाली इतिहास को सभी जन तक जान पाए और समझ पाए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here