Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 10, 2025

एसीजेएम 4 मेरठ कोर्ट से हिरासत से दो सगे भाई फरार


नित्य संदेश ब्यूरो 
जानीखुर्द। ग्राम पूठरी के रहने वाले अमर पल पुत्र नाथू सिंह ने 26 जुलाई को राजकुमार पुत्र नाथू, रेखा पत्नी राजकुमार, भूषण और दीपक पुत्रगन राजकुमार के खिलाफ जानी थाने मे मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, 

अमर पाल के लड़को के साथ राजकुमार के परिवार ने मिलकर मारपीट की थी ओर घर पर पथराव कर दिया था, तब से राजकुमार परिवार के साथ घर से फरार चल रहा था, कल ये सभी ऐ सी जे एम 4 कोर्ट मे पेश हुए, कोर्ट से दीपक ओर भूषण की जमानत खरीज हो गयी, जेल भेजने के लिए जब कोर्ट से कागज त्यार हो रहे थे तभी पुलिस हिरासत से दीपक ओर भूषण फरार हो गए, कोर्ट मे हड़कम मच गए काफ़ी तलाश के बाद कोई नही मिला, 

जानी थाना पुलिस को भी सुचना दे दी गयी कल श्याम भूषण को जानी थाना पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस को चकमा देकर दीपक फरार हो गया, दीपक अभी तक फरार है, अमर पाल का कहना है की फरार दीपक परिवार के साथ कोई भी बड़ी वारदात कर सकता है

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here