Wednesday, September 10, 2025

जिला संचालन समिति की बैठक, 115 प्रकरणों पर विचार विमर्श


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक आहूत की गई। 

बैठक में कुल 115 प्रकरणों पर गहनतापूर्वक विचार विमर्श किया गया, जिनमें से 24 प्रकरणों में एफआईआर, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को क्षतिपूर्ति हेतु स्वीकृति जिला संचालन समिति द्वारा प्रदान की गई, 31 प्रकरणों में चार्जशीट एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण उक्त प्रकरणों को अगली बैठक में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही नोडल पुलिस ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि अगले 10 दिन में जितनी भी एफएसएल रिपोर्ट लंबित है उनका संबंध लैब से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके शीघ्र मंगवा लिया जाए, जिसे पत्रावलियों का निस्तारण शीघ्र किया जा सके। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल मेडिकल ऑफिसर्स लीड बैंक मैनेजर, जिला प्रोबेशन अधिकारी व महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment