नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान द्वारा कैरियर आफ्टर ग्रेजुएशन विषयक एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की विभिन्न शाखाओं से लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
सेमिनार की मुख्य वक्ता कैरियर लॉञ्चर से आईं रिया जावला रहीं। उन्होंने छात्रों को उच्च शिक्षा एवं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के विषय में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। गौरतलब है कि कैरियर लॉञ्चर देश की अग्रणी शैक्षिक संस्था है, जो विद्यार्थियों को मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में वर्षों से मार्गदर्शन देती आ रही है। संस्था के अनेक छात्र आईआईएम, आईआईटी और अन्य शीर्ष शिक्षण संस्थानों में चयनित होकर अपनी सफलता का परचम लहरा चुके हैं।
कार्यक्रम के अंत में डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. पंकज कुमार ने मुख्य वक्ता रिया जावला को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment