Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 26, 2025

फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्लिपकार्ट ब्लैक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

गौतमबुद्धनगर: भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम फ्लिपकार्ट ब्लैक लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे फ्लिपकार्ट के वीआईपी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम से उन्नत रूप में पेश किया गया है, जो कि शॉपिंग एवं अन्य लाइफस्टाइल लाभ दिलाता है।


मात्र 1499 रुपये की वार्षिक सदस्यता 900 रुपये में अर्ली बर्ड ऑफर जो कि लॉन्च के पहले महीने में ही मान्य है के साथ उपलब्ध यह पर्सनलाइज़्ड प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम सदस्यों को सशक्त बनाते हुए उन्हें अपने डिजिटल अनुभवों पर बेहतर नियंत्रण दिलाता है। इसकी बदौलत वे शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और ट्रैवल अनुभवों से जुड़े लाभ चुन पाते हैं। प्रोग्राम उन्हें सही चुनने में समर्थ बनाता है जो वे चाहते हैं, इसका रिवार्ड इकोसिस्टम ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है और हर खरीदार की खास जरूरतों के मुताबिक लाभ दिलाने के मकसद से डिजाइन किया गया है।


लॉन्च के बारे में राहत पटेल (वाइस प्रेसीडेंट-लॉयल्टी, फ्लिपकार्ट) ने कहा, हमारे डिजिटली सक्रिय ग्राहक अब केवल वैल्यू और कन्वीनिएंस की बुनियादी जरूरत से कहीं आगे निकल चुके हैं। जब बात ऑनलाइन शॉपिंग और एंटरटेनमेंट अनुभवों की हो, तो वे अपने चयन पर बेहतर नियंत्रण चाहते हैं। फ्लिपकार्ट ब्लैक इन ग्राहकों को डिजिटल अनुभवों पर नियंत्रण और रिवार्ड्स का लाभ दिलाते हुए सशक्त बनाता है। ये लाभ मुख्य रूप से शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और ट्रैवल पर केंद्रित हैं। हम आने वाले समय में इनमें विस्तार कर अपने ग्राहकों के हित में इन्हें बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा, इस प्रोग्राम के अनेक लाभ हैं जिनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। मेंबर्स को इसके साथ मुफ्त सालाना यूट्यूब प्रीमियम और क्लियरट्रिप बेनिफिट्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। साथ ही वे फ्लिपकार्ट से खरीदारी पर भी बचत का लाभ उठा सकते हैं, और अपने लाइफस्टाइल के मुताबिक रिवार्ड्स भी प्राप्त कर सकते हैं।


इस मेंबरशिप के साथ मिलता है एक साल का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जो ऐड-फ्री वीडियो, बैकग्राउंड प्ले, ऑफलाइन डाउनलोड तथा यूट्यूब म्युजिक की सुविधा देता है। साथ ही, मेंबर्स प्रीमियम एप्लायंसेज़ और गैजेट्स पर ह्यफ्लिपकार्ट ब्लैक डील्सह्ण को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें शानदार प्लेटफार्म लाभ जैसे कि हर खरीद पर 5% सुपरकाइन्स कैशबैक, प्रमुख शॉपिंग इवेंट्स को अर्ली एक्सेस करने की सुविधा, ह्यअर्ली एक्सेसह्ण शॉपिंग अविध के दौरान 15% इंस्टैंट बैंक ऑफर और कस्टमर सपोर्ट में प्राथमिकता जैसे लाभ भी मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here