-पत्रकारों ने किया थाना लोहिया नगर का घेराव, प्रभारी निरीक्षक को सौंपी तहरीर
शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। उपज (उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स) पत्रकार संगठन के मेरठ अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव अजय चौधरी के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक व व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उनके परिचितों से पैसे की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर अजय चौधरी की फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई और उनके परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत करते हुए कई लोगों से पैसे मांगे गए। इसके अलावा, एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उनकी फोटो लगाई गई और मोबाइल नंबर 9813094185 (फोन-पे से जुड़ा) का उपयोग करके संदेश भेजे गए तथा पैसों की मांग की गई। मामले की जानकारी होते ही अजय चौधरी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को सतर्क रहने की अपील की और इस ठगी से बचने के लिए चेतावनी जारी की।
आरोपी के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही की मांग
घटना से नाराज़ होकर और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों पत्रकार लोहिया नगर थाना पहुंचे। महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ आवश्यक संवैधानिक कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उपज के महामंत्री ललित ठाकुर ने थाना प्रभारी पर शीघ्र कार्रवाई का दबाव बनाया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, जिला सूचना मंत्री गौरव सैनी, जिला मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी, ताज मोहम्मद, जिला सचिव विकास गुप्ता, शाहिद खान, विपुल सिंघल, अमित तोमर, सचिन कश्यप, यतेंद्र, आरिफ कुरेशी, शाहरुख सैफी, योगेंद्र, नीरज कुमार, नीरज गोला, लोकेश कुमार, खालिद इकबाल, रमेश सोनी, सोहिद सैफी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment