Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 10, 2025

सुभारती विवि के डॉ. सरताज की आठवीं पुस्तक "हेल्थ लॉ" का हुआ विमोचन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सोशियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. सरताज अहमद की आठवीं पुस्तक "हेल्थ लॉ" का विमोचन किया गया। डॉ. रिजुल रंजन एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग और डॉ. रीना बिश्नोई इस पुस्तक के सह-लेखक हैं। यह पुस्तक यूनिवर्सिटी बुक हाउस (प्रा.) लिमिटेड जयपुर (राजस्थान) द्वारा प्रकाशित की गई है।


गौरतलब है कि प्रोफेसर डा. सरताज अहमद कि अन्य सात पुस्तकें "द टेक्स्ट बुक ऑफ सोशियोलॉजी" (2021), "इंट्रोडक्टरी सोशियोलॉजी" (2022), "सोशियोलॉजी: एन इंडियन सोशल सिस्टम" (2022), "प्रिंसिपल्स ऑफ सोशियोलॉजी" (2023), "टेक्स्ट बुक ऑफ मेडिकल सोशियोलॉजी" (2024) और "एप्लाइड सोशियोलॉजी फॉर नर्सेस" (2024) देश के प्रसिद्ध प्रकाशन प्रतिष्ठानों द्वारा प्रकाशित की गई हैं। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर डॉ. शल्या राज, कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर डा. कृष्णा मूर्ति, सुभारती मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं डीन डा. एमके मित्तल, सुभारती लॉ कालिज के प्राचार्य एवं डीन डॉ. वैभव गोयल भारतीय, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. पवन पाराशर, प्रोफेसर एवं सलाहकार डॉ. राहुल बंसल, प्रशासनिक अधिकारी दीपक कुमार, वीके नागर, मीडिया प्रभारी अनम खान शेरवानी सहित समस्त प्रधानाचार्य, डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मैम्बर, अधिकारीगण एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने प्रोफेसर डॉ. सरताज अहमद, डॉ. रिजुल रंजन तथा प्रोफेसर डॉ. रीना बिश्नोई को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here